व्यापार

धमाका : Flipkart की नई सर्विस, फ्लिपकार्ट प्लस लॉन्च, पर होगा फायदा

नई दिल्ली : ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने कस्टमर लॉयलटी प्रोग्राम “Flipkart Plus” लॉन्च कर दिया है| वहीं इसका ऐलान पहले ही किया गया था, लेकिन कंपनी ने इसे स्वतंत्रता दिवल के मौके पर शुरू करने का फैसला किया है| ई-कॉमर्स कंपनियां एक्स्क्लूसिव ऑफर्स, फास्ट डिलिवरी और दूसरों से पहले प्रोडक्ट का ऐक्सेस देने के लिए कस्टमर लॉयलटी प्रोग्राम चलाती हैं| बता दे आपको, फ्लिपकार्ट प्लस ऐमेज़ॉन की प्राइम सर्विस जैसी ही है|

हालांकि प्राइम सर्विस के लिए आपको 999 रुपये 1 साल तक के लिए देने होते हैं| जबकि फ्लिपकार्ट प्लस के लिए कस्टमर्स को एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने होंगे| यह सालाना सब्सक्रिप्शन है, और यह 15 अगस्त 2019 तक चलेगी| फ्लिपकार्ट प्लस का मेंबर बनने के लिए आपको सिर्फ फ्लिपकार्ट प्लस के पेज पर जाना होगा और वहां आपको ऑप्शन्स मिल जाएंगे| मेंबर्शिप के दूसरे फायदे भी हैं, जिनके तहत शॉपिंग करने पर रिवॉर्ड भी दिए जाएंगे |फ्लिपकार्ट कस्टमर्स को हर ऑर्डर पर “Plus Coin” डिजिटल करेंसी देगी| इसे यूजर्स फ्लिपकार्ट के अलावा मेक माई ट्रिप, बुक माई शो, ज़ोमैटो, हॉट स्टार और कैफे कॉफी डे पर यूज कर सकते हैं| जाहिर सी बात है, फ्लिपकार्ट अपनी इस नई सर्विस से ऐमेज़ॉन से टक्कर लेना चाहती है| आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण हाल ही में अमेरिकी मल्टी ब्रांड रीटेल वॉलमार्ट ने किया है|

Related Articles

Back to top button