उत्तराखंड

धावा बोलकर मोबाइल की दुकान से लाखों का माल साफ

हल्द्वानी : जहां एक ओर पुलिस आर्मी भर्ती मेला व छात्र संघ चुनाव को लेकर चौकसी का दावा करती रही। वहीं दूसरी ओर चौकी से चंद कदमों की दूरी पर वारदात को अंजाम देते रहे। चोरों ने चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक मोबाइल शाप पर धावा बोलकर वहां से लाखों के मोबाइल समेत अन्य सामान पार कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार रामपुर रोड निवासी अशोक कुमार मुलानी की मंगलपड़ाव सब्जी मंडी में अशोक कम्यूनिकेशन के नाम से दुकान है। बीती रात वह नित्य की भांति दुकान बंद कर घर चला गया। प्रात: जब वह दुकान पहुंचा और शटर के ताले खोले तो अंदर का नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीछे की तरफ प्लाई टूटी हुई थी। इस पर उसने छत में जाकर देखा तो वहां दीवार की ईटें निकली हुई थी। जबकि दुकान के अंदर रखे मोबाइल फोन व अन्य सामान गायब था। उसने घटना की सूचना तत्काल चंद कदमों की दूरी पर स्थित मंगल पड़ाव पुलिस चौकी में पहुंचकर दी। इस पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।

चोर दुकान से लगभग 50 मोबाइल फोन ले गए। जिनकी कीमत करीब 6 लाख रूपये के आस-पास बताई जा रही है। दुकान स्वामी के अनुसार दुकान में 10 से 15 हजार रूपये की कीमत के मोबाइल फोन रखे हुए थे। चोरों का मन मोबाइल व सामान से ही नहीं भरा। जाते-जाते वह सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ कर ले गए। इस मामले में पीडि़त ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द चोरों को दबोच लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटेज खंगालने का काम कर रही है। इधर इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग अपने घरों व प्रतिष्ठानों को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोगों ने पुलिस से घटना के जल्द खुलासे की मांग की है।

Related Articles

Back to top button