धूमधाम व श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई जन्माष्टमी
लखनऊ । भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व जन्माष्टमी मन्दिरों व घरों में बड़ी धूमधाम व श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। रात्रि के 12 बजते ही सभी जगह घण्टा-घड़ियालों के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों से गूंज उठा। सेक्टर-‘ए’ सीतापुर रोड योजना कालोनी में स्थित श्री विश्वनाथ मन्दिर व सर्वेश्वर नाथ मन्दिर में भक्तों ने भजन-कीर्तन गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद बृजकिशोर पाण्डेय सहित काफी संख्या में भक्तगण मौजूद थे। पल्टन छावनी में स्थित श्री राधाकृष्ण मन्दिर में भी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने भजन-कीर्तन भी किया। कार्यक्रम के आयोजक अमित यादव ने बताया कि इस वर्ष भी छठी के मौके पर 23 अगस्त को रामडोल झांकी निकाली जायेगी। वहीं पल्टन छावनी में ही स्थित मनोकामना मन्दिर में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही। सेक्टर-‘क्यू’ अलीगंज में स्थित झगड़ेश्वर महादेव मन्दिर में भी भक्तों ने श्रद्धाभाव के साथ जन्माष्टमी मनाई। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद सुरेश चन्द्र अवस्थी सहित काफी संख्या में भक्तगण मौजूद थे। वहीं आदिशक्ति मां विन्ध्याचल देवी मन्दिर में सजी भव्य झांकी को देखने के लिये देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा।