नई दिल्ली : कॉमनवेलथ गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता टीम इवेंट का हिस्सा रहे श्रीकांत गुरुवार को वर्ल्ड बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) की रेंकिंग में पहले स्थान पर आ गए हैं। भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने डेनमार्क के विक्टर एलेक्सन को पीछे छोड़ते हुए 76,895 पॉइंट्स के साथ विश्व नंबर एक की रैंकिंग हासिल की। 25 साल के श्रीकांत ऐसा करने वाले भारत के पहले पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी और सायना नेहवाल के बाद दूसरे भारतीय हैं। सायना ने यह उपलब्धि साल 2015 में हासिल कर ली थी।
लगातार चार सुपर सीरीज इंडोनेशिया ओपन, ऑस्ट्रेलिया ओपन, डेनमार्क ओपन और फ्रांस ओपन जीतने वाले श्रीकांत पिछले साल नवंबर में ही वर्ल्ड नंबर एक पर आ सकते थे लेकिन चोट के कारण वह शीर्ष पर नहीं पहुंच सके थे।लगातार चार सुपर सीरीज जीतने का करिश्मा करने वाले चार खिलाड़ियों में शामिल श्रीकांत को उस समय नंबर दो से ही संतुष्ट होना पड़ा था। श्रीकांत के शीर्ष पर पहुंचने पर कोच गोपीचंद का कहना है ‘अब तक हम सिर्फ महिला नंबर 1 की बात करते थे, अब हमारे पास पुरुषों का भी वर्ल्ड नंबर 1 है।