नई ग्रैंड i10 में होंगे ये फीचर, अगले साल होगी लॉन्च
नई ह्युंडई ग्रैंड आई10 को पेरिस मोटर शो 2016 में पेस कर दिया गया है. वही अब इस कर को यूरोप में i10 के नाम से पहचान जायेगा. यह कार भारत में साल 2017 तक लॉन्च होगी वही यूरोप में इस कार को 2016 के आखिर में लॉन्च कर दिया जायेगा. इस गाडी को काफी ज्यादा स्टाइलिश बनाया गया है. यह अपने पिछले मॉडल की तुलना में बेहतरीन फीचर के साथ आएगी.
इस कार के फ्रंट में सबसे बड़ा बदलाव हुआ है मस्कूयलर बोनट, नया फ्रंट ग्रिल और नया राउंड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ आ रही ग्रैंड आई10 में राउंड फॉग लैंप लगाया गया है. स्टाइलिश ओआरवीएम, नया स्पोर्टी 14-इंच एलॉय व्हील के साथ आ रही इस कार में इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है.
यह 1.0-लीटर और 1.25-लीटर इंजन के दो ऑप्शंस के साथ आ रही है. 7-इंच टचस्क्रीन नेविगेशन सिस्टम, एप्पल कार प्ले व एंड्रॉयड ऑटो इंटिग्रेशन, ऑटोमेटिक एयर कंडिशनिंग, हीटेड स्टीयरिंग व्हील और फ्रंट सीट वार्मर जैसे फीचर्स वाली i10 ग्राहकों के लिए ब्लू और ब्लैक इंटीरियर के दो ऑप्शंस के साथ आती है.