अन्तर्राष्ट्रीय

नई पीढ़ी का सेंट्रीफ्यूज विकसित कर रहा ईरान

cekतेहरान (एजेंसी)। ईरान के परमाणु प्रमुख ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश यूरेनियम संवर्धन के लिए एक नई पीढ़ी का सेंट्रीफ्यूज विकसित कर रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार  ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) के प्रमुख  अली-अकबर सालेही ने कहा कि उनके देश के पास फिलहाल 19 ००० सेंट्रीफ्यूजेज हैं और वह एक नई पीढ़ी के सेंट्रीफ्यूज विकसित कर रहे हैं। सालेही ने कहा कि ईरान उन देशों में शामिल है  जो परमाणु ईंधन उत्पादन चक्र की पूर्ण प्रक्रिया के क्रियान्वयन में सक्षम है। उन्होंने नई पीढ़ी के सेंट्रीफ्यूजेज के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी। ईरान और छह विश्व शक्तियों के बीच नवंबर में एक अंतरिम समझौता हुआ है  जिसके तहत ईरान अपने नए सेंट्रीफ्यूजेज को छह महीने तक न चलाने पर सहमत हुआ है। लेकिन समझौते में नए सेंट्रीफ्यूजेज के लिए अनुसंधान और उसके विकास पर रोक नहीं है। सालेही ने इसके पहले अगस्त में घोषणा की थी कि ईरान के पास लगभग 18 ००० सेंट्रीफ्यूजेज हैं और उनमें से 1० ००० संचालित हालत में हैं। जेनेवा समझौते के अनुसार  तेहरान पांच प्रतिशत तक यूरेनियम संवर्धन करने और 2० प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम के जखीरे को निष्क्रिय करने पर सहमत हुआ है।
परमाणु हथियार बनाने के लिए 9० प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम की आवश्यकता होती है  जबकि कम स्तर के संवर्धित यूरेनियम का इस्तेमाल परमाणु विद्युत रिएक्टरों में किया जाता है।

Related Articles

Back to top button