स्वास्थ्य

नई रिसर्च: बस 2 घंटे खड़े रहने से होगा बड़ा फायदा

standing-5659673bd0523_lहाल ही हुई एक स्टडी में यह सामने आया है कि बस 2 घंटे खड़े रहकर शुगर, फैट और कोलेस्ट्रॉल के स्तर में सुधार किया जा सकता है।

कोलेस्ट्रॉल, फैट और शुगर लेवल अगर सही रहे, तो कई बीमारियों से बचाव हो सकता है। यूके में हाल ही में हुई एक स्टडी से पता चला है कि स्वास्थ्य के लिए खड़े रहना बैठने से ज्यादा लाभदायक है।  

इस स्टडी में 800 लोगों को शामिल किया गया। रिसर्च में पाया गया कि खड़े रहने से शुगर, फैट और कोलेस्ट्रॉल के ब्लड माक्र्स इम्प्रूव होते हैं।

बैठने की जगह दिन में 2 घंटे खड़े रहने से ब्लड शुगर लेवल 2 प्रतिशत तक और ट्राईग्लाईसिरिड लेवल 11 प्रतिशत तक कम होता है। इसी तरह कोलेस्ट्रॉल लेवल भी सही होता है। 

कोशिश करें लगातार बैठे न रहें। बीच-बीच में खड़े हों। खड़े रहने के साथ अगर एक्सरसाइज भी की जाए, तो सेहत को बहुत फायदा मिलता है।

Related Articles

Back to top button