शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश कर दिया है। दो घंटे 10 मिनट के बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कई नई योजनाओं के एलान के साथ कई वस्तुओं के घटाने और बढ़ाने की घोषणा भी की है।
बजट में सरकार ने अखबार और पत्रिकाओं की छपाई के लिए इस्तेमाल होने वाले कागज पर भी भारी भरकम 10 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगा दी है। यानी आने वाले दिनों में समाचार पत्र और पत्रिकाएं महंगे हो सकते हैं। बता दें कि पहले इन पर कस्टम ड्यूटी शून्य थी।