नए साल पर घर लाएं ये शुभ चीजें, मिलेगी तरक्की ही तरक्की
नया साल दस्तक देने वाला है. हर कोई नए साल में खुशहाली और समृद्धि चाहता है. आइए जानते हैं नए साल में घर में कौन सी चीजें रखने से घर में संपन्नता और खुशहाली आती है और किन वस्तुओं की सकारात्मक ऊर्जा सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाती है.
कुबेर देवता धन के देवता माने गए हैं ऐसे में इन्हें प्रसन्न रखने के सभी उपाय करने आवश्यक होते हैं. धन के देवता कुबेर अगर प्रसन्न होते हैं तो व्यक्ति को धन संबंधी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है. कुबेर जी उत्तर दिशा के स्वामी माने जाते हैं लेकिन उत्तर दिशा बहुत बड़ी होती है इसे भी 8 भागो में बांटा गया है. कुबेर जी को उत्तर दिशा के बीच में जगह देनी चाहिए.
स्फटिक की माला-इस पर सरस्वती मंत्र का जप करने से सिद्धि शीघ्र प्राप्त होती है तथा मां सरस्वती की कृपा से विद्या-बुद्धि बढ़ती है. इस माला पर शुक्र ग्रह के मंत्र का जप भी कर सकते हैं. घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहेगी.
स्फटिक शिवलिंग भी सकारात्मक ऊर्जा से भरा होता है, यह शिवलिंग घर से हर प्रकार की नकारात्मकता को दूर करता है. जिस घर में यह शिवलिंग स्थापित कर दिया जाता है वहाँ सभी प्रकार के रोगों का नाश होता है. स्फटिक का बना हुआ श्रीयंत्र अति शीघ्र सफलता प्रदान करता है. इसके घर लाने से लक्ष्मी घर की ओर आकर्षित होती हैं. आपके घर में हमेशा आर्थिक समृद्धि बनी रहेगी.
कछुआ वास्तु शास्त्र में बेहद पवित्र माना जाता है. धन से जुड़ा हुआ माना जाता है. वास्तु अनुसार स्फटिक का कछुआ धन सम्बन्धी फायदे देता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, स्फटिक का कछुआ उत्तर दिशा में इस तरह से रखना चाहिए कि उसका मुँह घर के अन्दर की ओर हो. ऐसा माना जाता है के अलमारी या तिजोरी मे स्फटिक का कछुआ, सोने चांदी के सिक्के और चावल रखने से घर में लक्ष्मी आती है.
मिस्र की सभ्यता से आया पिरामिड सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. क्रिस्टल पिरामिड में स्वास्थ्य सम्बन्धी अनेक लाभ होते हैं. यह शरीर के शुद्धिकरण में सहायता करता है और संबंधों में भी बेहतरी लाता है. घर में क्रिस्टल का पिरामिड लाने पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इससे परावर्तित होकर लौटने वाली सूर्य की किरणें घर की नकारात्मकता को खत्म करके सौभाग्य लेकर आती हैं. इसे घर के ऐसे स्थान पर रखें जहां सूर्य की रोशनी आती हो तो बेहतर होगा. स्फटिक के गणेश लाने से आपको हर कार्य में सफलता मिलती है और बुद्धि का विकास होता है. वहीं लक्ष्मी जी के लाने से आपके घर में धन की कमी नहीं होती.
घर में खुशहाली और समृद्धि को बढ़ाने के लिए हंसती हुई बुद्ध की प्रतिमा को इस तरह रखें. अगर आपके घर के मुख्य द्वार पर प्रवेश करते ही कोई कोना है तो लाफिंग बुद्धा को वहीं रखें, लेकिन इन्हें स्थान देते हुए यह ध्यान रखें कि कोई इनसे टकराए ना.
ठोस चांदी का हाथी-
इसको घर में रखने का भी चमत्कारिक प्रभाव होता है. ज्योतिष के अनुसार राहु तथा केतु का बुरा प्रभाव नहीं रहता है ,साथ ही व्यक्ति के व्यापार तथा नौकरी में उन्नति होती रहती है. हाथी रखने से घर में शांति तथा सुख समृद्धि बनी रहती है. बहुत से लोग गणेशजी की मूर्ति रखते हैं तो उसका भी यही लाभ मिलता है. लेकिन मूर्ति ठोस चांदी की होनी चाहिए.