अजब-गजबमनोरंजन

नए हेयर स्टाइल में इठलाईं कैटी

ktलॉस एंजेलिस । अभिनेत्री कैटी होम्स ने इस वसंत ऋतु में अपने बालों में कुछ नया हेयर स्टाइल कराया है।वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के मुताबिक  फ्लोरिडा में छुप्तियों के दौरान होम्स आगे से कटे बालों की एक नई कटिंग में नजर आईं। हाल में डिजनी वल्र्ड की यात्रा के दौरान उनके इस नए हेयर स्टाइल पर ध्यान  गया। ऐसी संभावना है कि उनका यह नया हेयर स्टाइल एबीसी की फिल्म में उनकी नई भूमिका के लिए है  जिसमें होम्स को न्यूयॉर्क शहर की सामाजिक हस्ती ऑड्रे हेपबर्न-एक्यू की भूमिका निभानी है। आगे के बालों के साथ होम्स का यह पहला प्रयोग नहीं है। दिसंबर 2०13 में होम्स ने सीने तक लंबे अपने बालों को कटवाकर कंधे तक करवा लिया था। 2००8 में बॉब कट कराया था और 2०12 में भी वह इसी हेयर स्टाइल में नजर आईं।

Related Articles

Back to top button