राज्य

नगर निगम की नहीं है कोई तैयारी, मानसून में जरूर डूबेगा यह शहर

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के लगभग एक दर्जन वार्ड में हर साल की तरह इस साल भी बाढ़ के खतरे की घंटी बजने लगी है. कई इलाके ऐसे हैं, जहां सिवरेज सिस्टम अब तक दुरूस्त नहीं किया जा सका है और यहां एक बार फिर उन इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
शहर के दंतेश्वरी वार्ड से गंगामुंडा जैसे करीब एक दर्जन के आसपास इलाके हैं जो डूब क्षेत्र में आते हैं.

ये भी पढ़ें : दिनांक – 31 मई, 2017, दिन – बुधवार ,जानें आज का राशिफल


तेज बारिश के दौरान हर बार शहर के अलग अलग हिस्सों में जलभराव की खबरें आने लगी है. थोड़ी सी बारिश होती नहीं कि लोगों के घरों में घुटनों तक पानी भर जाता है. कई बार हालात ये हो जाते हैं कि बारिश का पानी उतरने में कई दिन गुजर जाता है. इन हालात में लोगों के घरों में चूल्हा भी नहीं जल पाता है.

महापौर जतिन जायसवाल के मुताबिक जिन इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा होती हैं वहां निर्माण कार्य जारी हैं. महापौर उन वार्डो की सूची गिना रहे हैं जहां हर बार बरसात के समय जलभराव की स्थिति पैदा होती हैं. लेकिन, वह इस विकट स्थिति से निपटने का कोई रास्ता नहीं दिखा पा रहे हैं. हालांकि, महापौर का दावा है कि नाले और नालियो की सफाई के ही साथ-साथ जलभराव वाली जगहों से पानी निकालने की तैयारियां की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें : 500 और 2000 रुपए के नोटों के बाद अब आएगा एक और नया नोट

महापौर के मुताबिक शहर के कई वार्ड ऐसे हैं, जहां ड्रेनेज आधे-अधूरे बने हुए हैं. ऐसे हालात में मानसून के आते ही उन इलाकों के लोगों को बाढ़ जैसी दयनीय स्थिति का सामना करना पड़ेगा.

Related Articles

Back to top button