व्यापार

नवंबर में मारुति की बिक्री 9.7 प्रतिशत बढ़ी

maruti-baleno-alpha-1445940849देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की नवम्बर 2015 में कुल वाहन बिक्री पिछले साल के इसी माह की तुलना में 9.7 प्रतिशत बढ़कर 110147 वाहन से बढ़कर एक लाख 20 हजार 824 इकाई पर पहुंच गई।

कंपनी की तरफ से मंगलवार जारी मासिक आकड़ों के अनुसार माह के दौरान घरेलू बाजार में बिक्री एक लाख 10 हजार 599 रही जो पहले के 100024 के मुकाबले 10.6 प्रतिशत अधिक है। निर्यात एक प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी के साथ 10123 से 10225 इकाई हो गया।

माह के दौरान कंपनी की छोटी लोकप्रिय कार अल्टो और वैगन आर की बिक्री में 4.7 प्रतिशत की गिरावट आई और इस वर्ग में पहले के 37746 की तुलना में 35981 कारें बिकीं। कॉम्पैक्ट वर्ग की स्विफ्ट, सेलेरियो, बलेनो, डिजायर और रिट्ज की बिक्री 19.7 प्रतिशत की उछाल लेकर 37339 से 44626 इकाई पर पहुंच गई।

सुपर कॉम्पैक्ट डिजायर टूर की मांग 69.1 प्रतिशत बढ़कर 1989 से 3363 और मध्यम वर्ग की एस एक्स4 और सियाज की 5.3 प्रतिशत इजाफे के साथ 5232 से 5509 इकाई हो गई। बहुपयोगी वाहनों में जिप्सी, आर्टिगा और एस क्रॉस की मांग 57.5 प्रतिशत बढ़कर 5515 से 8688 इकाई रही। ओमनी और ईको की बिक्री 1.9 प्रतिशत मामूली बढ़ी। इस वर्ग में कंपनी ने नवम्बर-15 में 13432 वाहन बेचे। पिछले साल यह बिक्री 12203 इकाई थी।

 

Related Articles

Back to top button