नवरात्री के दिनों में करें ये वास्तु उपाय, माँ बरसायेंगी अपनी कृपा…
नवरात्रि में 9 दिन माँ दुर्गा की पूजा बड़े धूम धाम से की जाती है लेकिन नवरात्रि में कुछ उपाय काफी फायदेमंद होते है।
नवरात्रि की शुरुआत आज से हो चुकी है इसी के साथ नवरात्रि के शुरुआत से कुछ वास्तु का ध्यान रखा जाए तो माँ दुर्गा की कृपा जल्दी बरसती है।
माना जाता है की 9 दिन माँ के अलग अलग रूपों की पूजा की जाती है जैसे माता शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्रि देवी।
नवरात्रि के दिनों में पूजा कपूर से जरूर करनी चाहिए माँ दुर्गा की कपूर, चोला, फूलों की माला, हार से साथ पूजा से माता प्रस्सन होती है।
नवरात्रि में घर दुकान के दरवाज़े पर रोली का स्वास्तिक लगाना शुभ माना जाता है इसे कोई बुराइया घर में नहीं आती।
कोई भी नया कार्य करने से पहले माँ दुर्गा की पूजा जरूर कर ले इससे कार्य में सफलता ही मिलती है और बिगड़े काम भी बन जाते है।