Lucknow News लखनऊState News- राज्यउत्तर प्रदेश
नवरात्र आज से शुरू, मंदिरों में भक्तों का तांता

लखनऊ (दस्तक ब्यूरो), शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो गए, नौ दिनों तक शक्ति के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाएगी। शनिवार को प्रथम दिन शैली पुत्री की पूजा देशभर में हो रही है। हिमालय की पुत्री होने के कारण इनका नाम शैलपुत्री रखा गया है। इन्हें सौभाग्य, प्रकृति और आयु की देवी माना जाता है। राजधानी लखनऊ में सुबह से ही मां भगवती के मंदिरों में उनके साज श्रृंगार के बाद पूजा-अर्चना की गई। वहीं घरों में भी कलश स्थापित करने के बाद श्रदधालुओं ने मां शैलपुत्री से सुख, समृदिध और लंबी आयु के लिए प्रार्थना की।