मनोरंजन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘बाबुमोशाय बंदूकबाज’ का दमदार ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड के किलर बॉय बन चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर अपनी कल्ट इमेज के साथ लौट आए हैं. नवाजुद्दीन सिद्धीकी की 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘बाबुमोशाय बंदूकबाज’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'बाबुमोशाय बंदूकबाज' का दमदार ट्रेलर रिलीजट्रेलर में नवाजुद्दीन को देखकर उनके फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के किरदार की याद आती है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन कॉन्ट्रैक्ट किलर के किरदार में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में नवाजुद्दीन ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह यमराज के लिए आउटसॉर्सिंग करते हैं. फिल्म के इस डायलॉग से ही इस बात का अंदाजा लग जाता है कि फिल्म में खूब खून खराबा देखने को मिलेगा. ट्रेलर में नवाजुद्दीन का देसी रोमांटिक स्टाइल भी बेह‍तरीन है.

फिल्म की कहानी नवाजुद्दीन और दूसरे कॉन्ट्रैक्ट किलर के साथ तय हुई एक शर्त के इर्द गिर्द घूमती है. दोनों किलर्स को तीन लोगों को मारने का कॉन्ट्रैक्ट मिलता है नवाजुद्दीन दूसरे कि‍लर को को कहता है कि जिसने तीन में से दो लोगों को पहले मार दिया उसे तीनों को मारने के पूरे पैसे मिलेंगे और जो हार गया वो ये धंधा छोड़ देगा. ट्रेलर में शानदार एक्ट्रेस दिव्या दत्ता की एंट्री फिल्म में एक नए ट्विस्ट की ओर इशारा करती है.

इस फिल्म को डायरेक्ट किया है कुशन नंदी ने. फिल्म में दिव्या दत्ता के अलावा बंगाली एक्ट्रेस बिदिता बेग भी अहम किरदार अदा कर रही हैं.

Babumoshai Bandookbaaz | Official Trailer | Nawazuddin Siddiqui | Bidita Bag

 

 

Related Articles

Back to top button