भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) के नवनिर्वाचितविधायकों ने रविवार को सर्वसम्म्ति से ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अपना नेता चुन लिया। विधायकों ने यहां बीजद कार्यालय में हुई बैठक के दौरान राज्य में चौथी बार पार्टी की जीत का नेतृत्व करने वाले पटनायक को विधायक दल का नेता चुना। निर्वाचित होने के बाद पटनायक ने विधायकों को संबोधित करने हुए कहा ‘‘हम अपने राज्य के लोगों की भलाई और विकास के लिए नए प्रयास के साथ मिलकर काम करेंगे।’’ राज्य में पिछले महीने हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजद को भारी जीत मिली है। पार्टी को 117 विधानसभा सीटों और 2० लोकसभा सीटों पर जीत मिली है। राज्य की कुल 21 लोकसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को केवल एक सीट पर जीत मिली है। राज्य के विधानसभा चुनाव में कुल 147 सीटों में से भाजपा को 1० और कांग्रेस को 16 सीटें मिली हैं। माकपा को एक सीट और क्षेत्रीय पार्टी समता क्रांति दल को एक सीट पर जीत हासिल हुई है। 2००9 के चुनाव में बीजद को 1०3 कांग्रेस को 27 और भाजपा को 27 सीटें मिली थी।