अजब-गजबजीवनशैली

नशे में धुत्त व्‍यक्ति को हजारों चींटियों ने काटा, बाल-बाल बची जान


कर्नाटक : बेंगलुरु में शराब के नशे में धुत्‍त एक शख्‍स को चींटियों ने बुरी तरह काट लिया। यह घटना बेंगलुरु के कैंपे गोड़ा अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के पास की है। एक राहगीर ने देखा कि डोडाबालापुरा तालुक के अंतराहाल्‍ली में स‍ड़क के पास एक आदमी बेहोशी में पड़ा है और उसके शरीर पर हजारों चींटियां चिपटी हुई थी, उसने बाकी लोगों को इस बारे में बताया और उन्‍होंने शराबी की जान बचाई।

शराबी को कुछ घंटों बाद होश आया। चीटियों को शराबी व्‍यक्ति को काटते हुए देखकर उसके हाथ-पांव फूल गए, उसने बताया, ‘यह काफी भीषण दृश्‍य था। शुरू में हमें लगा कि वह मर गया है, लेकिन बाद में पता चला कि वह जिंदा है और उस पर ठंडा पानी डालकर चींटियों को दूर भगाया। इसके बाद उसे सुरक्षित जगह ले जाया गया, वह कुछ घंटों के बाद जागा, यदि हमने उसे नहीं देखा होता तो चींटियां उसे खा जाती, यह काफी डरावना था। शराबी जख्‍मी है और उसका सरकारी अस्‍पताल में इलाज किया गया।इस घटना के बाद स्‍थानीय लोगों ने अपने गांव में शराब की दुकानों को बंद करने की मांग की, उन्‍होंने आरोप लगाया कि राशन की दुकानों पर भी शराब बिक रही है।

Related Articles

Back to top button