उत्तराखंडराज्य

नहर में दिखा महिला का शव, बाहर निकाला तो दिखे हैवानियत के निशान…

उत्तराखंड में नैनीताल जिले के रामनगर में बड़ी नहर में महिला का शव उतरता दिखा। जिसे बाहर निकाला तो देखने वाले सन्न रह गए।

महिला के पैर बांधे हुए थे, कपड़े फटे हुए थे और चेहरा तेजाब से जलाया गया था। मामला रामनगर के नंदपुर गांव का है।

पुलिस इंस्पेक्टर रवि सैनी ने बताया कि शव देख कर मामला हत्या का लग रहा है। अभी मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

हत्यारे ने महिला को मारने के बाद उसकी पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे को जलाने का प्रयास भी किया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

वहीं इस घटना से आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासी प्रवीण ने बताया कि शव की हालत इतनी खराब थी कि मुझसे देखा नहीं गया।

Related Articles

Back to top button