अन्तर्राष्ट्रीय
नाइजीरिया के सुदूर पूर्वोत्तर क्षेत्र में बोको हराम के संदिग्ध आतंकवादियों ने किया हमला, 21 लोगों की मौत
नाइजीरिया के सुदूर पूर्वोत्तर क्षेत्र में बोको हराम के संदिग्ध आतंकवादियों ने अलग अलग हमले में 21 लोगों की हत्या कर दी. स्थानीय आतंकवाद विरोधी मिलिशया के एक सदस्य ने बताया कि आंतकवादियों ने बोर्नों राज्य में जलावन लकड़ी इकट्ठा कर रहे 18 वनकर्मियों की गोली मार कर हत्या कर दी. यह स्थान कैमरून की सीमा से लगा हुआ है.एक अन्य सदस्य ने एएफपी को कल बताया कि शव कई मीटर के क्षेत्र में पड़े हुए थे और इन सभी को सिर पर या पीछे से गोली मारी गई थी.
वहीं दूसरी घटना वूम्बी गांव के निकट की है जहां रविवार को एक वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया जिसमें तीन लोग मारे गए और 11 घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की पुष्टि कर दी है.
पहले भी हो चुके हैं इस तरह के मामले