अन्तर्राष्ट्रीय

नाइजीरिया में दो बम विस्फोट, 50 लोगों की मौत

nigeria blastकानो (नाइजीरिया) : नाइजीरिया के पूर्वोत्तर शहर गोम्बे के एक बाजार में हुए दो बम विस्फोटों में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। एक स्थानीय व्यापारी बदामासी अमीन ने बताया कि कल भारतीय समयानुसार करीब नौ बजकर 50 मिनट पर खचाखच भरी एक जूते की दुकान के बाहर पहला विस्फोट हुआ हुआ और इसके कुछ ही मिनट बाद दूसरा विस्फोट हुआ। उसने बताया कि विस्फोट के समय बाजार में बहुत भीड़ थी क्योंकि लोग ईद के लिए खरीदारी करने आए थे। अमीन ने एएफपी को बताया कि जब विस्फोट हुआ, उस समय मैं घटनास्थल से 70 मीटर की दूरी पर था। उसने कहा कि मैं और कई अन्य लोग पीड़ितों की मदद के लिए दौड़े। हम जब घायलों की मदद करने की कोशिश कर रहे थे तभी जूते की दुकान के ठीक पीछे एक अन्य दुकान के बाहर दूसरा विस्फोट हुआ। एक अन्य कारोबारी अली नसीरू ने कहा कि उसने लोगों को जमीन पर मृत पड़े देखा। उसने कहा कि कारोबारियों और दुकानदारों ने पीड़ितों को अस्पताल ले जाने में मदद की। एक शीर्ष बचाव अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि 50 लोगों के मारे जाने और 71 लोगों के घायल होने का पता चला है।

Related Articles

Back to top button