चेन्नई : सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली के बाद केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने सेंसर बोर्ड से इस्तीफा देने वाले सदस्यों को आड़े हाथों लिया है। नायडू ने रविवार को कहा कि सेंसर बोर्ड अपनी नाकामियों के लिए खुद जिम्मेदार है, इसके लिए वह सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री नायडू ने चेन्नई एयरपोर्ट पर कहा कि अगर कुछ गलत हुआ है तो सेंसर बोर्ड को स्वयं जिम्मेदारी लेनी चाहिए। नायडू ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने सेंसर बोर्ड का राजनीतिकरण किया है। गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन और 12 अन्य सदस्यों ने सरकार पर कामकाज में दखलंदाजी का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है। श्रीलंका में तमिलों को और अधिक स्वायत्ता दिए जाने के वहां के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के बयान पर नायडू ने कहा कि एनडीए सरकार ने इसका संज्ञान लिया है। हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनावों में मैत्रीपाला सिरीसेना की जीत के बाद विक्रमसिंघे ने संकेत दिया कि श्रीलंका सरकार तमिलों को और अधिक स्वायत्तता की पेशकश करेगी। एजेंसी