टॉप न्यूज़राज्य
नाना पाटेकर उतरे किसान कर्ज माफी के समर्थन में, उद्धव तय करेंगे फार्मूला
मुंबई : प्रदेश के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने बुधवार को कहा कि, कर्ज माफी का फार्मूला शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की सहमति के बिना तय नहीं हो सकता है। देसाई ने कहा- उद्धव विदेश दौरे पर हैं। उनके लौटने के बाद पार्टी की भूमिका स्पष्ट करेंगे।
– शिवसेना नेता व प्रदेश के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने कहा- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आधी रात को बैठक करके किसानों की कर्ज माफी के बारे में जो घोषणा की है, उससे किसानों में असंतोष है।
– शिवसेना लगातार किसान कर्ज माफी की मांग करती आ रही है। कर्ज माफी को लेकर हमारी पार्टी की भी राय और सुझाव हो सकता है। इसलिए मुख्यमंत्री को हमारी बात भी सुनना चाहिए। भाजपा अकेले कोई फैसला कैसे कर सकती है।
भीतर ‘हम साथ-साथ हैं’, बाहर ‘हम आप के कौन’ : मुनगंटीवार
– शिवसेना मंत्रियों के रवैए पर वरिष्ठ भाजपा नेता व राज्य के वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा- शिवसेना की हालत भीतर ‘हम साथ-साथ हैं’ और बाहर ‘हम आप के कौन’ वाली है। वित्त मंत्री मुनगंटीवार ने कहा-शिवसेना के मंत्रियों ने मंत्रिमंडल की बैठक से अनुपस्थित रहने के लिए मुख्यमंत्री से अनुमति मांगी थी, ऐसे में मंत्रिमंडल के बहिष्कार का सवाल ही नहीं उठाता है। मुनगंटीवार ने कहा- यह कोई विधानसभा थोड़ी है, जो सदन से बहिष्कार किया जा सके।
– मुनगंटीवार ने कहा ने कहा- शिवसेना लगातार कर्ज माफी की मांग करती आई है। मुख्यमंत्री ने कर्ज माफी की घोषणा कर दी है। इसमें नाराज होने का कोई कारण ही नहीं है। सरकार कर्ज माफी का प्रारूप तैयार करते समय उद्धव और शिवसेना के मंत्रियों को विश्वास में लेकर ही अंतिम फैसला करेगी।
– मुनगंटीवार ने कहा कि कर्ज माफी को लेकर सरकार एक समिति गठित करेगी। इसके साथ ही एक बेव पोर्टल तैयार किया जा रहा है। इसके जरिए मंत्री से लेकर किसान सभी अपने सुझाव दे सकते हैं।
– मुनगंटीवार ने कहा कि कर्ज माफी के फैसले पर भाजपा के श्रेय लेने का सवाल ही नहीं उठता है। राज्य में अभी कोई चुनाव भी नहीं है। मुनगंटीवार ने कहा कि शिवसेना ने बार-बार कहा है कि कर्ज माफी होने चाहिए। इस फैसले के बाद शिवसेना पांच सालों तक सरकार को बिना शर्त समर्थन देगी। जाहे शिवसेना के मंत्रियों सरकार के बाहर ही क्यों न चले जाएं।
तीन के बदले तीन:
– कर्ज माफी के मुद्दे पर आक्रामक शिवसेना की तरफ से पार्टी के तीन मंत्री मीडिया के सामने आए। इसके बाद भाजपा का पक्ष रखने के लिए मुख्यमंत्री ने पार्टी के तीन वरिष्ठ मंत्रियों को आगे किया।
– शिवसेना से परिवहन मंत्री दिवाकर रावते, उद्योग मंत्री सुभाष देसाई और स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने भाजपा के खिलाफ भड़ास निकाली। तो भाजपा की तरफ से वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील और ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने सरकार का बचाव किया।
किसानों के समर्थन में नाना पाटेकर, कहा- कर्ज माफ होना ही चाहिए
– राज्य में किसानों की हड़ताल का सातवां दिन है। इस पर फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर और मकरंद अनासपुरे ने किसानों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि किसानों को न्याय मिलना ही चाहिए और उनका कर्ज माफ होना चाहिए।
– नाना पाटेकर ने आगे कहा कि, जीने के लिए किसानों को आंदोलन और हड़ताल करना पड़ रहा है जो बहुत दुख की बात है। पाटेकर ने कहा कि अन्य क्षेत्रों के लोगों को एक साथ आना चाहिए। नाम संस्था द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पाटेकर ने इस मुद्दे पर सभी पार्टियों को एक साथ आने की अपील करते हुए कहा कि जो किसान आज अपने गले में फांसी का फंदा डाल रहा है वह कल दूसरों को भी फांसी दे सकता है।
– राजनीतिक दलों को किसान आत्महत्या का हल निकालना ही होगा। उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जाना चाहिए कि किन किसानों को वास्तव में मदद की जरूरत है उनका कर्ज माफ होना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें जल्द से जल्द लागू करने के लिए पहल करनी चाहिए। दोनों अभिनेताओं ने 2015 में नाम संस्था का गठन किया था।