Crime News - अपराधNational News - राष्ट्रीयState News- राज्यअजब-गजबउत्तर प्रदेश

नारायण साई की तलाश में महोबा के दो आश्रमों पर छापे

narayanमहोबा, (एजेंसी)। आसाराम के पुत्र नारायण साईं के विरुद्ध सूरत पुलिस के लुकआउट नोटिस के बाद से जहां उसकी खोज के लिए देश के हर कोने में छापेमारी की जा रही है वहीं इसी कड़ी में नारायन साई के यहां छिपे होने की आशंका पर पुलिस ने दो आश्रमों में छापेमारी की, किन्तु कुछ हाथ नहीं लगा। एसपी मृगेन्द्र सिंह ने बताया कि नारायन साई की महोबा में मौजूदगी संबंधी फोन आने पर पुलिस ने बीजानगर स्थित आसाराम के आश्रम में छापा मारा लेकिन सिर्फ चौकीदार मिला। उन्होनें कहा कि नारायण सांई यदि महोबा में हैं तो उन्हें हिरासत में लिया जाएगा। रात में भी पुलिस की छापामार कार्रवाई जारी रहेगी। विदित हो कि महोबा में आसाराम के मुख्यालय में दो आश्रम हैं, बीजानगर तथा किडारी के समीप स्थित आश्रमों में पुलिस बराबर नजर बनाये हुए है। आश्रमों के अलावा अन्य सम्भावित ठिकानों पर भी पुलिस ने नारायण साई की गिरफ्तारी हेतु छापामार कार्रवाई का खाका बना कर अमल शुरू किया है।

Related Articles

Back to top button