अद्धयात्म

नासिक कुंभ : पहले ‘शाही स्नान’ में कम पहुंचे श्रद्धालु

kumbhनासिक। कुंभ मेले के पहले ‘शाही स्नान’ में शनिवार को श्रद्धालु कम संख्या में पहुंचे। नासिक के उपमहापौर गुरमीत सिंह बग्गा ने बताया कि नासिक में घाट और गोदावरी नदी पर त्र्यंबकेश्वर के 2० घाटों पर सुबह में ‘शाही स्नान’ शुरू हुआ, जहां श्रद्धालुओं की संख्या मात्र 5००,००० रही। आयोजन स्थल से बग्गा ने आईएएनएस को बताया, ‘‘हमने ‘शाही स्नान’ में 3 लाख लोगों के आने की उम्मीद की थी, जिसके लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।’’
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में कम संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के कई कारण हैं। इसका मुख्य कारण हाल ही गुजरात में गड़बड़ी का है। इसकी वजह से सड़कों और रेल यातायात ने श्रद्धालुओं को दूर रखा। दूसरा कारण शुभ त्योहार रक्षाबंधन है। यह संयोग है कि शाही स्नान कार्यक्रम भी शनिवार को था, जिस वजह से लोग कम पहुंचे।
उन्होंने बताया कि भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए 16००० सुरक्षकर्मियों की तैनाती की गई। हालांकि बग्गा को उम्मीद है कि सूर्यास्त के समय तक लगभग 1.5० लाख लोग ‘शाही स्नान’ कर चुके होंगे। कार्यक्रम शांतिपूर्वक चलाने के लिए दोनों कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा की कड़ी चौकसी है।

Related Articles

Back to top button