National News - राष्ट्रीयState News- राज्यफीचर्ड
नासिक जेल में कैदी ने एक अन्य कैदी की हत्या की

नासिक: हत्या मामले के आरोपी एक कैदी ने कल देर रात यहां एक केंद्रीय कारागार में छोटे से झगड़े को लेकर एक अन्य कैदी की हत्या कर दी। जेल अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने एक अन्य कैदी पर भी हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।