उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ

निजी स्कूलों पर कसेगी नकेल, सीएम ने फीस नीति बनाने के दिए आदेश

लखनऊ: यूपी में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर योगी सरकार नकेल कसने की तैयारी कर रही है। योगी सरकार ने फीस को लेकर मनमानी पर शिक्षा विभाग अधिकारियों को नीति बनाने के आदेश दिए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ रात करीब बारह बजे तक मीटिंग की है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ इस मीटिंग में सीएम योगी कई बड़े फैसले लिए हैं। योगी देर रात तक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की प्रेजेंटेशन देखते रहे और उन पर चर्चा करते रहे। उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से सरकारी बाबुओं की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। लखनऊ में सोमवार देर रात तक सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके कैबिनेट मंत्रियों के साथ अधिकारियों की बैठक चलती रही। बैठक में योगी ने सभी विभागों के सचिवों से हर चीज की खबर लेने के साथ आगे के रोड मैप पर चर्चा की। सोमवार देर रात 11 बजे तक सीएम योगी की शिक्षा से जुड़े छह विभागों से बैठक चलती रही। बैठक में योगी ने निजी स्कूलों की मनमानी फीस पर सख्त रुख अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने फीस निर्धारण के नियम तय करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने सरकारी शिक्षकों की हाजिरी के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम लगाने और कोचिंग पढ़ा रहे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। मुख्यमंत्री ने सोमवार देर रात तक सचिवालय एनेक्सी स्थित अपने कार्यालय में बेसिक, माध्यमिक, उच्च तथा प्राविधिक व व्यावासायिक शिक्षा विभाग की भावी कार्ययोजना से संबंधित प्रस्तुतीकरण का जायजा लिया। उसी दौरान ये निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी शिक्षकों की हाजिरी हर हाल में सुनिश्चित की जाए।

Related Articles

Back to top button