हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नहान सब डिवीजन के एक सीनियर सेकेंड्री स्कूल में 18 मरे हुए चमगादड़ मिले। यह स्कूल के पेड़ पर काफी लंबे समय से मंडरा रहे थे। चमगादड़ों के अचानक मर जाने से निपाह वायरस का खौफ फैल गया है। मौके पर पहुंची पशु चिकित्सकों की टीम ने चमगादड़ों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही चमगादड़ों के मरने की वजह पता चलेगी।
मामले पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे का कहना है कि ‘मृत चमगाड़ों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं, जिससे उनकी मौत की वजह पता चल सके। लैब की जांच रिपोर्ट आने से पहले यह नहीं कहा जा सकता कि निपाह वायरस से चमगादड़ों की मौत हुई है।’