Entertainment News -मनोरंजन
नियंत्रण रखती हूं मैं : स्कारलेट

लास एंजेलिस (एजेंसी)। अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन स्वीकार करती हैं कि वह रिश्तों में नियंत्रण रखना चाहती हैं। स्कारलेट ने हाल ही में फ्रांसीसी पत्रकार रोमेन डायुरिएक के साथ सगाई की है। वेबसाइट ‘कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम’ के मुताबिक 28 वर्षीया स्कारलेट स्वीकार करती हैं कि उन्हें खुद की एक ही बात पसंद नहीं है और वह है धैर्य न रखना। स्कारलेट ने ‘लुक’ पत्रिका से कहा ‘मुझे लगता है कि हम सभी इस बात के लिए दोषी हैं कि हम अपने साथी को एक छोटे से डिब्बे में रखना चाहते हैं जिसे हमने उनके लिए बनाया होता है। हम सोचते हैं कि उन्हें हमारे जैसा होना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘इससे हर चीज बहुत आसान हो जाती है। आप उनके लिए वह सब करते हैं जो आप करना चाहते हैं… मुझे अपनी यह बात पसंद नहीं है कि मैं धैर्य नहीं रखती। मैं साथी पर थोड़ा नियंत्रण भी रखना चाहती हूं।’