भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय तथा त्रिस्तरीय पंचायत के आम एवं उपचुनाव में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान हिंसक गतिविधियों में मौत हो जाने पर उनके परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव जी पी श्रीवास्तव ने बताया कि साधारण मौत होने पर पांच लाख और हिंसक गतिविधियों के दौरान मौत होने पर 10 लाख रुपये मृतक के परिजन को दिए जाएंगे। श्रीवास्तव ने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी के दौरान किसी साधारण घटना में घायल होने पर दो लाख 50 हजार रुपये और हिंसक गतिविधियों के दौरान घायल होने पर पांच लाख रुपये दिए जाएंगे।