नीट की टॉपर कल्पना कुमारी बिहार बोर्ड में भी अव्वल
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के परिणाम में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में इस बार छात्राएं टॉपर रहीं। दो दिन पहले ही मेेडिकल एंट्रेस एग्जाम NEET के रिजल्ट में टॉप करने वाली छात्रा कल्पना कुमारी कॉमर्स की निधि सिन्हा के साथ जॉइंट टॉपर बनी हैं। दोनों के ही 500 में से 434 अंक हैं। दूसी तरफ, रिजल्ट जारी होने के साथ ही बिहार बोर्ड की ऑफिशल साइट biharboard.ac.in क्रैश हो गई है। पिछली बार बिहार में इंटर के नतीजे उतने अच्छे नहीं रहे थे, लेकिन इस बार यह अपेक्षाकृत बेहतर रहा है। इस बार लगभग 53 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा करीब 35% था। BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि नीट (NEET) में पूरे देश में टॉप पर रहीं कल्पना कुमारी 434 अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट परीक्षा के विज्ञान संकाय में टॉप पर रही हैं। कॉमर्स में आरडीएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर की निधि सिन्हा (434 अंक) ने और आर्ट्स में सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई की कुसुम कुमारी (424 अंक) ने टॉप किया है। आनंद ने बताया कि सिमतुल्ला आवासीय विद्यालय के छात्र अभिनव आदर्श 421 अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में दूसरे स्थान पर और सुरेश राज वर्मा 420 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि पटना स्थित अरविंद महिला कॉलेज की पी मेहता 422 अंक प्राप्त कर कला संकाय में दूसरे स्थान पर तथा सिमतुल्ला आवासीय विद्यालय की प्रज्ञा प्रांजल 419 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं। आर्ट्स में गया जिला स्थित गया कॉलेज की माला कुमारी 430 अंक प्राप्त कर कॉमर्स में दूसरे स्थान पर और नालंदा जिले के अल्लामा इकबाल कॉलेज के मोहम्मद निशात 425 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। बीएसईबी के अध्यक्ष ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में सम्मिलित हुए 11 लाख 92 हजार 53 परीक्षार्थियों में से कुल 6 लाख 31 हजार 241 (52.95%) उत्तीर्ण रहे। उन्होंने बताया कि नकल और कॉपी चेकिंग में गड़बड़ी आदि रोकने के लिए उठाए गए अन्य महत्वपूर्ण कदमों के कारण पिछले साल के मुकाबले परिणाम में डेढ़ गुना बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्णता का प्रतिशत 35.24 ही रहा था। इस बार साइंस में 44.71%, आर्ट्स में 61.32% और काॅमर्स में 91.32% छात्र सफल हुए हैं।