National News - राष्ट्रीयState News- राज्यफीचर्ड

नीतीश का मोदी पर हमला,कहा- बाहरी लोग बिहार का भला नहीं कर सकते

nit22पटना, एजेंसी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी है। दीपावली की पूर्व संध्या पर उन्होंने मोदी पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि बाहरी लोग बिहार का भला नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को दूर का ढोल सुहाना लगता है। इससे पहले शनिवार को नीतीश ने मोदी के बिहार आगमन के अवसर पर कहा था कि बिहार के लोगों ने साफ सफाई के लिए जो झाडू खरीदे हैं, उनसे वे बाहर से आए कचरे को भी साफ करेंगे।बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड एवं अनुषंगी कंपनियों के एक समारोह में बोलते हुए नीतीश ने मोदी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा था कि आज बिहार में देर रात को भी लोग बेखौफ घूमते हैं और बाजार से खरीदारी करते हैं, जो पहले संभव नहीं था। नीतीश ने वैसे लोगों की आलोचना करते की जो मोदी की तरफदारी करते हैं और यह उम्मीद पाले हुए हैं कि मोदी ही बिहार का भला कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को दूर का ढोल सुहावना लगता है। गौरतलब है कि पटना में सीरियल बम ब्लास्ट में मरने वाले सभी छह लोगों की भाजपा द्वारा अस्थि कलश यात्रा निकाली गई। मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने बिहार आए मोदी ने शनिवार को सांत्वना देने के साथ ही पांच पांच लाख का चेक भी परिजनों को सौंपा था।
A valid URL was not provided.

Related Articles

Back to top button