नीतीश की विधायक ने कस्टडी से आरोपी पति को भगाया, पुलिस ने किया दोबारा गिरफ्तार
पूर्णिया. बिहार बिहार के पूर्णिया जिले की विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अवधेश मंडल सोमवार को पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था. मंडल को कस्टडी से भगाने का आरोप विधायक पत्नी बीमा भारती और पूर्णिया के जदयू सांसद संतोष कुशवाहा पर लगा था.
विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल को एक गवाह को धमकाने के आरोप में अरेस्ट किया गया था. मंडल के फरार होने पर पुलिस की लापरवारी मानकर एसपी निशांत तिवारी ने मरंगा थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार को सस्पेंड कर दिया.
मंडल को एक हत्याकांड में गवाह को धमकाने को लेकर गिरफ्तार किया गया था.विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल की गिरफ्तारी की खबर शाम 6 बजे आई जबकि एसपी निशांत तिवारी ने रात 8 इसकी पुष्टि की.
अवधेश मंडल रविवार शाम को विजय पासवान नामक शख्स के घर पहुंचा था. विजय और उसकी मां को मर्डर के केस में गवाही न देने की धमकी दी. यह भी कहा कि गवाही देने पर अंजाम भुगतना होगा.
अवधेश के साथ 4 गाड़ियों में दो दर्जन से ज्यादा लोग भी थे. धमकी की बात सुन आसपास के लोग जमा हो गए और अवधेश का विरोध करने लगे. देखते-देखते पथराव होने लगा, जिसके चलते अवधेश और उसके साथ आए लोग भाग गए.
2005 को चंचल पासवान नामक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. चंचल पहले अवधेश गिरोह का ही मेंबर था. इसमें एमएलए बीमा भारती, उनके पति अवधेश और दूसरे लोगों को आरोपी बनाया गया था.
इन दिनों चंचल मर्डर केस में सुनवाई चल रही है. 16 जनवरी को एक गवाही भी हो चुकी है. 6 फरवरी को चंचल की पत्नी सोनिया की गवाही होनी है.