टॉप न्यूज़राजनीतिराज्य

नीतीश 12वीं कक्षा के बाद पढ़ाई करने वाले छात्रों को देंगे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड

nitish kumarपटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस प्रदेश के 12वीं कक्षा के बाद पढाई करने वाले छात्रों को स्टूडेंट के्रडिट कार्ड दिए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि ऐसे छात्र आगे की अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए बैंक से चार लाख रूपये का ऋण ले सकते हैं। उसके ब्याज में राज्य सरकार की ओर से तीन प्रतिशत का सब्सिडी दी जाएगी। आगामी सितंबर-अक्तूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू-राजद-कांग्रेस-सपा की पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित स्वाभिमान रैली को संबोधित करते हुए नीतीश ने बिहार के 12वीं कक्षा के बाद पढाई करने वाले छात्रों को स्टूडेंट के्रडिट कार्ड दिए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि आगे की अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए वे बैंक से चार लाख रूपये का ऋण ले सकते हैं। उसके ब्याज में राज्य सरकार की ओर से तीन प्रतिशत का सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि रोजगार तलाशने के लिए कहीं जाने वाले 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवक जिनके अभिभावक उनका खर्च :यात्रा एवं रहने और खाने का खर्च : वहन करने की स्थिति में नहीं हैं, को स्वयं सहायता भत्ता दिया जाएगा।
नीतीश ने कहा कि कौशल विकास करने तथा अपने पैरों पर खडा होने के लिए उद्योग लगाने की इच्छा रखने वालों के लिए पांच सौ करोड रूपये का एक कोष बनाया जाएगा तथा सभी कालेजों और विश्वविद्यालयों को मुफ्त वाईफाई से जोड दिया जाएगा। उन्होंने प्रदेश में और भी नए संस्थान, मेडिकल कालेज, नर्सिंग स्कूल एवं कालेज, पालिटेक्निक एवं पारामेडिकल संस्थान और आईटीआई भी खोले जाने का वादा किया।

Related Articles

Back to top button