राष्ट्रीय
नेकां विधायक के बिगड़े बोल, ‘कश्मीर भारत का अटूट अंग नहीं’
पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर फारूक अब्दुल्ला के भाई मुस्तफा कमाल के बाद अब नेशनल कांफ्रेंस के एक और वरिष्ठ नेता ने कश्मीर पर विवादित बयान दिया है।
दक्षिणी कश्मीर के होमशालीबुग से विधायक अब्दुल मजीद लार्मी ने कहा कि कश्मीर भारत का अटूट अंग नहीं है। उन्होंने दावा किया कि नेकां कश्मीर की आजादी के हक में है।
कुलगाम जिले में सरकार विरोधी प्रदर्शन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए लार्मी ने कहा, ‘वित्तीय पैकेज से कश्मीर मुद्दे को हल नहीं कर सकते। उनकी पार्टी उन लोगों के साथ है जो कश्मीर की आजादी चाहते हैं।’
उन्होंने कहा कि हम स्वतंत्र कश्मीर चाहते हैं। यहां तक कि हमारे नेता उमर अब्दुल्ला ने भी सदन में यह बात कही थी कि भारत के साथ कश्मीर का विलय अस्थायी है।
लार्मी ने यह भी कहा ‘उप महाद्वीप में शांति कायम करने के लिए कश्मीर को स्वतंत्र करना ही एकमात्र विकल्प है। यहां तक कि भारत और पाकिस्तान के पास जो कश्मीर है उन दोनों हिस्सों को स्वतंत्र कर देना चाहिए।’
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि चाहे हम सत्ता में हों या नहीं, हमने हमेशा इस बात को माना है कि कश्मीर का विलय सशर्त था और स्थायी नहीं।