नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में अहम रोल निभाने वाली एल्नाज नोरौजी से अमेरिकी एयरपोर्ट पर घंटों पूछताछ
लांस एंजिलिस : नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में अहम रोल निभाने वाली एल्नाज नोरौजी से अमेरिकी एयरपोर्ट पर घंटों पूछताछ की गई। वजह थी उनका ईरानी कनेक्शन। अंग्रेजी अखबार ‘मिड डे’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोरौजी से शिकागो एयरपोर्ट पर घंटों पूछताछ की गई। इस वजह से उन्हें अपनी फ्लाइट भी छोड़नी पड़ी। नोरौजी ईरान की नागरिक हैं। उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स के लिए फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन ऐसा न कर पाने की वजह से उन्हें अगली फ्लाइट के लिए लगभग 6 घंटे का इंतजार करना पड़ा। एक्ट्रेस ने मिड डे को बताया ‘मुझे तीन घंटे तक इमीग्रेशन में रुकना पड़ा। इस दौरान मुझे कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने से भी रोक लिया गया। मेरे पास जर्मनी का पासोपोर्ट है इसलिए मुझे यूनाइटेड स्टेट्स में ट्रैवल करने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन ट्रंप प्रशासन द्वारा ईरान पर लगाए गए कड़े प्रतिबंधों की वजह से मैंने नॉर्मल वीजा के लिए अप्लाई किया हुआ है।
प्रतिबंधों की वजह से ईरानी लोगों को ईएसटीए भी नहीं मिलता। इसलिए अधिकारी कई बार चेकिंग करते हैं।’ उन्होंने आगे बताया ‘इमीग्रेशन में मुझसे कई तरह के सवाल पूछे गए। लंबी पूछताछ की वजह से मेरी फ्लाइट भी छूट गई। अगली फ्लाइट करीब 6 घंटे के बाद थी। मुझे एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना पड़ा। इस दौरान मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि जैसे ये यात्रा कभी खत्म नहीं होगी।’ एल्नाज नोरौजी ने कहा ‘मैं बेहद थक चुकी थी लेकिन अब सब ठीक है। मैं अब लॉस एंजलस पहुंच चुकी हूं इसलिए मैं अपने कामों को निपटाऊंगी और एजेंट्स से मिलूंगी।’ बता दें कि सैक्रेड गेम्स में नौरोजी ने जोया मिर्जा का किरदार निभाया था। वह एक बार फिर इसी सीरीज से कमबैक कर रही हैं। 15 अगस्त से नेटफिल्किस पर आ रही सैक्रेड गेम्स 2 में दिखाई देंगी।