राष्ट्रीय

नेताजी के परिजनों ने की मोदी से मुलाकात, अगले साल से सार्वजनिक हो जाएगी फाइले

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-

PTI10_14_2015_000330B

नई दिल्ली: महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के सदस्यों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सात रेसकोर्स रोड स्थित उनके निवास पर मुलाकात की। यह मुलाकात पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा नेताजी से संबंधित दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के मद्देनजर हुई है। नेताजी की कथित तौर पर सन् 1945 में एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि नेताजी के परिवार के सदस्यों के सुझाव उनकी अपनी सोच और केंद्र सरकार के विचार से पूरी तरह मिलते-जुलते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें इतिहास का गला घोंटने की कोई वजह नहीं दिखती। उन्होंने घोषणा की कि फाइलों को सार्वजनिक करने की प्रक्रिया नेताजी के जन्मदिन यानी 23 जनवरी, 2016 से शुरू की जाएगी। प्रधानमंत्री ने नेताजी से जुड़ी उन फाइलों को सार्वजनिक करने के लिए विदेशी सरकारों से अनुरोध करने पर भी सहमति जताई, जो उनके पास उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि वह न केवल इस बारे में विदेशी सरकारों को पत्र लिखेंगे, बल्कि विदेशी नेताओं के साथ होने वाली बैठकों में भी यह मसला उठाएंगे। इसकी शुरूआत दिसम्बर में रूस से होगी।

Related Articles

Back to top button