उत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

नेपाल के रास्ते ‘घुसपैठ’ बड़ा खतरा : योगी आदित्यनाथ

infiltrationगोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुखर नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि नेपाल की खुली हुई सीमा का फायदा उठाकर बड़े पैमाने हो रही आतंकवादियों की घुसपैठ गोरखपुर मंडल और देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने दावे के साथ कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद इलाके में हो रही घुसपैठ पर लगाम नहीं लग सकी है। भाजपा के स्टार प्रचारक और गोरखपुर संसदीय सीट से प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ ने आईएएनएस के साथ विशेष बातचीत के दौरान इलाके की समस्याओं के अलावा बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर भी खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान 3०० से अधिक हिज्बुल मुजाहिदीन और अलकायदा से जुड़े लोग पकड़े गए होंगे। तमाम प्रयासों के बावजूद सरकार घुसपैठ पर लगाम नहीं लगा पा रही है। नेपाल से सटी आसपास की सीमाओं से भारत में हो रही घुसपैठ इलाके का सबसे बड़ा मुद्दा है  जिस पर सरकार बनने के बाद ध्यान केंद्रित किया जाएगा। योगी ने कहा कि बाहरी घुसपैठ के अलावा इंसेफलाइटिस इस इलाके की बड़ी समस्या है। इस बीमारी से सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी हैं। इसमें हर वर्ग के लोग शामिल हैं। इसके लिए न तो राज्य सरकार की ओर से कोई कदम उठाए गए और न ही केंद्र सरकार ने इस दिशा में गंभीरता से कदम उठाए हैं। बकौल योगी  सच कहें तो आजादी के बाद से ही अब तक इस इलाके में चिकित्सा  स्वास्थ्य  प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन से जुड़े बेहतर संस्थाओं की कमी रही है। आजादी के बाद अभी तक इस इलाके में इन समस्याओं से लोगों को छुटकारा नहीं मिला है। लोग आज भी इन बुनियादी जरूरतों के लिए तरस रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इलाके में एक उर्वरक कारखाना है  जो वर्षों से बंद पड़ा है। नरेंद्र मोदी ने भी इस मुद्दे को गोरखपुर में रैली के दौरान उठाया था और केंद्र में जब भाजपा की सरकार बनेगी तो इस कारखाने को खुलवाया जाएगा  जिससे इलाके के युवाओं को रोजगार मिलेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा चुनाव के बाद राज ठाकरे से गठबंधन कर रही है  उन्होंने कहा  शिवसेना के अलावा हमारा गठबंधन किसी से नहीं है। शिवसेना की विचारधारा भाजपा से मिलती है और इसीलिए यह गठबंधन पूरी तरह से अटूट है। टिकट बंटवारे के बाद पार्टी में पनपे अंतर्कलह के बारे में योगी ने कहा कि शुरुआत में कुछ विरोध जरूर हुआ था  लेकिन अब स्थितियां पहले से बेहतर हैं और और पूर्वांचल में पार्टी अभूतपूर्व जीत हासिल करेगी।

बकौल योगी  पश्चिमी उप्र और पूर्वी उप्र में भाजपा की स्थिति काफी मजबूत है  लेकिन मध्य उप्र में अभी स्थिति थोड़ी उलट है मगर परिस्थतियों में तेजी से सुधार हो रहा है और उप्र में भाजपा अपना पुराना इतिहास दोहराने में सफल रहेगी। 

Related Articles

Back to top button