अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल में चुनाव निकट, हिंसा की छिटपुट घटनाएं

nepalकाठमांडो (एजेंसी)। नेपाल में संविधान सभा के चुनाव के नजदीक आने के साथ ही हिंसा की छिटपुट घटनाएं प्रकाश में आई है। सेना की टुकड़ियों ने कई स्थानों पर बम बरामद किए और उन्हें निष्क्रिय किया। संविधान सभा के चुनाव का विरोध कर रहे कुछ दलों ने आज हड़ताल का आहवान किया था। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर कम से कम आठ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि सेना के बम निरोधक दस्ते ने पश्चिमी नेपाल के कंचनपुर में माओवादी प्रमुख प्रचंड और पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भटटाराई के चुनावी सभा वाले मंच से करीब 100 मीटर दूर एक आईईडी को निष्क्रिय किया। उस वक्त प्रचंड और भटटाराई वहां नहीं पहुंचे थे। काठमांडो के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे की ओर जा रही एक बस पर पेट्रोल बम फेंका गया जिसमें 45 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया। दक्षिणी नेपाल के चितवन जिले में 40 यात्रियों को ले जा रही बस को आग लगा दी गई  हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। उधर  नेपाल के चुनाव आयोग ने कहा कि योग्य मतदाताओं को 15 से 18 नवंबर के बीच मतदाता पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे। चुनाव 19 नवंबर को है।

Related Articles

Back to top button