फीचर्डराष्ट्रीय

नेशनल हेराल्ड मामले पर बोले राहुल गांधी- ‘यह 100 फीसदी राजनीतिक बदला है

96846-379746-rahul-gandhi-close-up-700नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर सरकार और कांग्रेस के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। अब तक सरकार को दोषी ठहरा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे पीएमओ यानी प्रधानमंत्री कार्यालय पर हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा है कि पीएमओ, 100 फीसदी बदले की भावना से काम कर रहा है।

राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड मामले में कहा कि यह सौ फीसदी राजनीतिक प्रतिशोध है। लेकिन सच जल्द ही सामने आएगा। उन्होंने कहा कि हमारा न्यायपालिका में मेरा पूरा भरोसा है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएमओ के कहने पर ही उन्हें और उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है।  

इस बीच नेशनल हेराल्ड मामले में कथित बदले की राजनीति के विरोध में कांग्रेस ने आज भी अपना रूख जारी रखते हुए राज्यसभा में नारेबाजी और हंगामा जारी रखा जिसके कारण बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। सदन की बैठक शुरू होते ही कांग्रेस सदस्य आसन के समक्ष आ गये और सरकार पर तानाशाही चलाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे।

 

Related Articles

Back to top button