नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में सदन का कामकाज ठप करने को लेकर कांग्रेस ने सफाई दी है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि संसद का कामकाज नेशनल हेराल्ड मामले पर नहीं, बल्कि तीन मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे की मांग को लेकर किया जा रहा है।
संसद के वर्षाकालीन सत्र में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व में समूचे विपक्ष में हमलावर तेवर अख्तियार किए थे।
संसद में हंगामे पर पीएम मोदी जता चुके हैं चिंता
संसद में हंगामे की वजह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चिंता का इजहार कर चुके हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा था कि यह ‘दुःख का विषय’ है कि संसद नहीं चल पा रही। इसके कारण केवल जीएसटी नहीं, गरीबों के हित से जुड़े कई कदम संसद में अटके हुए हैं। गौरतलब है कि जीएसटी बिल को यदि अप्रैल, 2016 की डेडलाइन तक लागू किया जाना है तो उसका इसी सत्र में संसद से पारित होना अनिवार्य है।