अजब-गजबदिल्ली

नोटबंदी के ख‌िलाफ RBI के बाहर धरने पर बैठे केजरीवाल और ममता दीदी

mamta-kejriwal_1479379334आजादपुर सब्जी मंडी में ‌व‌िशाल रैली के बाद ‌द‌िल्ली सीएम अर‌व‌िंद केजरीवाल और पश्च‌िम बंगाल की मु‌ख्यमंत्री ममता बनर्जी आरबीआई के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। यहां भी उन्होंने पीएम से मांग की है क‌ि नोटबंदी वापस ली जाए।

केजरीवाल और ममता दीदी ने आरबीआई को सवालों की एक सूची सौंप कर उनके जवाब मांगे हैं।

आरबीआई को सौंपी गई सवालों की सूची में आरबीआई से डाटा मांगा गया है कि देश में कितनी करेंसी चाहिए, कितना प्रिंट हुआ है? नोट छापने की कितनी क्षमता कितनी है और स्थिति सामान्य होने में और कितने दिन लगेंगे?

द‌िल्ली स्थ‌ित एश‌िया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में भारत सरकार द्वारा लागू की गई 500 और 1000 के नोटों की नोटबंदी के ‌ख‌िलाफ बृहस्पत‌िवार को व‌िशाल जनसैलाब उमड़ा। दरअसल बृहस्पत‌िवार को यहां द‌िल्ली व प‌श्च‌िम बंगाल के सीएम अर‌व‌िंद केजरीवाल ने नोटबंदी के ख‌िलाफ रैली न‌िकाली।

केजरीवाल और ममता बनर्जी को आजादपुर सब्जी मंडी सुबह 11 बजे ही पहुंचना था लेक‌िन वो नहीं पहुंचे। ‌इन दोनों के पहुंचने से पहले ही केजरीवाल के व‌‌िरोध में काफी नारेबाजी हुई और काले झंडे भी द‌िखाए गए।

Related Articles

Back to top button