अजब-गजबफीचर्डस्पोर्ट्स

नोवाक जोकोविच ने मोंटे कार्लो टेनिस टूर्नामेंट में कोरिच को हराया, रफेल नडाल ने भी जीता अपना मुकाबला

मोंटे कार्लो : विश्व के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को मोंटे कार्लो टेनिस टूर्नामेंट में बोर्ना कोरिच को हराने के लिए 10 मैच प्वाइंट की जरूरत पड़ी जबकि रफेल नडाल ने आसान जीत के साथ एटीपी टूर पर सकारात्मक वापसी की। वहीँ सर्बिया का यह खिलाड़ी अगले दौर में आस्ट्रेलिया के पांचवें वरीय डोमीनिक थिएम से भिड़ेगा जबकि क्वार्टर फाइनल में उनकी भिड़ंत गत चैंपियन नडाल से हो सकती है जो अंतिम 16 में केरेन खाचानोव से भिड़ेंगे। नडाल ने दूसरे दौर में स्लोवेनिया के एलजाज बेदेने को सीधे सेटों में 6-1 6-3 से हराया।
दायीं कोहनी में चोट के कारण पिछले साल जुलाई में विंबलडन के बाद से अपना सिर्फ चौथा टूर्नामेंट खेल रहे नोवाक जोकोविच ने दूसरे दौर के कड़े मुकाबले में कोरिच को 7-6, 7-5 से हराया।

Related Articles

Back to top button