नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली की एक अदालत ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। नौकरानी को कथित रूप से प्रताड़ित कर जान लेने के मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। उत्तर प्रदेश में जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद धनंजय सिंह को जुवेनाइल जस्टिस कानून का उल्लंघन करने और सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनकी पत्नी जागृति को हत्या, हत्या के प्रयास और जुवेनाइल जस्टिस कानून का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जागृति ने अपनी नौकरानी राखी (35) एवं अन्य सहायक रामपाल (17) की पिटाई की थी और प्रताड़ित किया था। दोनों पति-पत्नी राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दंत चिकित्सक हैं। दोनों को महानगर दंडाधिकारी धीरज मित्तल की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा गया।