अपराध
नौकरानी की हत्या कर शव के पास बनाये शारीरिक संबंध

एजेंसी: साउथ वेस्ट लंदन के विम्बलडन से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक कपल ने पहले 21 वर्षीय नौकरानी की हत्या की और फिर उसकी लाश के पास शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद लाश को उन्होंने जला दिया। इस पूरी घटना का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने कपल के गार्डन के पास से नौकरानी की अधजली लाश बरामद की।

एक रिपोर्ट के मुताबिक सबरीना ने बताया कि उसके पार्टनर उइसेम ने नौकरानी को पानी में डुबोकर प्रताड़ित किया था। सबरीना ने आगे बताया कि जब सोफी की मौत हो गई तो लाश के पास ही उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। उसने कहा मैं रोती रही, लेकिन मना नहीं कर सकी। सबरीना ने कहा कि उसके पार्टनर के कहने पर पुलिस से झूठ कहा था। वहीं उइसेम के वकील ने उसको बेगुनाह बताया और कहा कि सोफी के जलने की वजह मोमबत्ती थी। वकील ने यह भी बताया कि सबरीना की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।