अपराधदिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

नौकरानी हत्याकांड : पुलिस ने पीड़ित के प्रमाण पत्रों की मांग की

hatyaनई दिल्ली (एजेंसी)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद की पत्नी की कथित क्रूरता के एक शिकार का स्कूली और जन्म प्रमाण पत्रों की दिल्ली पुलिस ने मांग की ताकि यह पुष्टि हो सके कि वह 18 वर्ष से कम उम्र का है। यह जानकारी शुक्रवार को एक अधिकारी ने दी। बसपा सांसद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी जागृति सिंह को पुलिस ने मंगलवार को उनकी नौकरानी राखी (35) की मौत होने के मामले में गिरफ्तार किया। दंपति पर एक किशोर सहित दो अन्य नौकरों की पिटाई करने का भी आरोप है। आरोपी दंपति दिल्ली के साउथ एवेन्यू इलाके में रहते हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया ‘किशोर पीड़ित का स्कूली प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए हमने एक दल को उत्तर प्रदेश के वाराणसी भेजा है ताकि हम यह पुष्टि कर सकें कि वह वास्तव में किशोर है।’ दंपति अभी चाणक्यपुरी थाने में बंद हैं। दोनों पर भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं और नाबालिग को काम पर रखने के कारण जुवेनाइल जस्टिस अधिनियम के तहत आरोप दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button