उत्तर प्रदेश

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने का देते थे झांसा
लखनऊ। मड़ियांव पुलिस ने तीन जालसाजों को पकड़ा है। आरोपी विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगी करते थे। हाल में ही आरोपियों ने सीतापुर के डिफेंस कैण्टीन में सहायक के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा बेरोजगारों को दिया था। पुलिस ने इनके पास से नियुक्ती पत्र, मोहर, आईकार्ड समेत कई अन्य कागजात बरामद किये हैं। पुलिस का दावा है कि बरामद हुए कागजात फर्जी हैं।
पुलिस के मुाबिक, मुखबिर की सूचना पर सीतापुर के सिघौड़ी टिकरा, महोली निवासी सौरभ सिंह, इन्दिरानगर के खुर्रमनगर चौराहा के पास रहने वाले प्रभाकर और मड़ियांव के सिमरा गौढ़ी खदरी निवासी मोनू को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुरनिया पुल के नीचे कार में बैठकर ठगी की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन, लैपटॉप, 26 हजार नगद, तीन अदद फर्जी नियुक्ति पत्र, पहचान पत्र, डी0एल0 व मोहर डीएमएससी की बरामद की है। पुलिस की माने तो आरोपी सीतापुर डिफेंस मिनिस्ट्री की कैण्टीन में लोगों को नौकरी लगवाने का झांसा देते थे। नौकरी के एवज में बतौर घूस लाखों रुपये लेते थे। आरोपी डिफेंस मिनिस्ट्री की कैण्टीन में सहायक के पद पर नौकरी लगवाने का दावा करते थे। बेरोजगारों को आकर्षित करने के लिए उन्हें 30 से 40 हजार रुपये सैलरी प्रतिमाह का प्रलोभन देते थे।

Related Articles

Back to top button