उत्तर प्रदेश

नौकरी के नाम पर हजारों ठगे

राठ, हमीरपुर: नगर मे संचालित गायत्री महिला मण्डल एनजीओ संस्था पर नौकरी देने का झांसा देकर हजारों रूपये हडप लेने का आरोप लगाते हुए आज आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने एनजीओं संस्था संचालक के विरूध्द कोतवाली राठ मे लिखित तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। नगर के मुहाल सिकन्दरपुरा निवासी माया कुशवाहा, धमना गांव निवासी सुनीता पुत्री जगदीश साहू,सुचेता पुत्री कनमेश जोशी,संतोषी पुत्री रामसहोदर,महोबा जिले के पनवाडी नर्टरा निवासीकस्तूरी पुत्री शिवपाल, प्रियंका पुत्री कमलेश व लुधियातपुरा राठ निवासी जीतेन्द्र यादव पुत्र निर्दोष ने थाना राठ मे लिखित तहरीर देते हुए बताया कि नगर की दाता गढी सिकन्दरपुरा मे गायत्री महिला मण्डल संस्थान मे रोजगार के लिए आवेदन किया था।जिसकी लिखित परीक्षा स्थानीय जीआरबी इण्टर कालेज मे विगत 3 व 5 मई को सम्पन्न हुई थी।

आरोप है कि नौकरी देने के एबज मे सिक्योरिटी के रूप मे छात्र-छात्राओं से 15-15 हजार रूपये संस्था संचालक बब्लू तिवारी ने जमा कराये थे।बताया संस्थान मे तीन माह काम करने के बाद जब वेतन मांगा तो संस्था संचालक बब्लू तिवारी ने कहा कि उनका वेतन 4 हजार रूपये चेक के माध्यम से शिरोमणि त्रिपाठी के पास मिल जायेगा लेकिन वहां कोई चेक नही मिली।शिकायत कर्ताओं का आरोप है कि झांसा देकर संस्था संचालक ने उनसे 15-15 हजार रूपये ऐंठ लिये हैं ।और जब वह लोग इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों की बात कहते हैं तो उन्हे झूठे मुकदमे मे फसाने की धमकी दी जाती है।

Related Articles

Back to top button