व्यापार

नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 81,804 करोड़ घटा

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले हफ्ते 81,804 करोड़ रुपए घट गया। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है। सिर्फ मारुति सुजुकी इंडिया को छोड़कर भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेस और एचडीएफसी समेत अन्य सभी नौ कंपनियों के पूंजीकरण में गिरावट आई है। शुक्रवार को समाप्त हुए सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज को ज्यादा नुकसान देखना पड़ा। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 25,111 करोड़ रुपए घटकर 5,76,214 करोड़ रुपए हो गया। सिर्फ मारुति सुजुकी के पूंजीकरण में 3,620 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है और यह 2,60,017 करोड़ रुपए रहा है।नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 81,804 करोड़ घटा

भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 17,005 करोड़ रुपए घटकर 2,69,795 करोड़ रुपए, इंफोसिस का 11,818 करोड़ रुपए घटकर 2,20,167 करोड़ रुपए, टाटा कंसल्टेंसी का 11,141 करोड़ रुपए घटकर 5,03,563 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का 8,127 करोड़ रुपए घटकर 2,64,935 करोड़ रुपए रहा है।

इसी क्रम में आईटीसी का पूंजीकरण 6,085 करोड़ रुपए घटकर 3,11,165 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का 3,106 करोड़ रुपए घटकर 2,71,068करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक का 1,556 करोड़ रुपए घटकर 4,77,136 करोड़ रुपए, ओएनजीसी का 1,476 करोड़ रुपए घटकर 2,30,677 करोड़ रुपए रहा है। बाजार पूंजीकरण के ‎हिसाब से शीर्ष पर रिलायंस इंडस्ट्री रही। इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी स‎र्विसेस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी इंडिया, ओएनजीसी एवं इंफोसिस का स्थान रहा।

Related Articles

Back to top button