न्यूजीलैंड और न्यू कैलेडोनिया ने फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए क्वालीफाइ किया
फीफा अंडर-17 विश्व कप 24 टीमों के बीच भारत के छह शहरों में 6 से 28 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और न्यू कैलेडोनिया ने इस साल अक्टूबर में भारत में आयोजित होने वाले फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप के लिए क्वालीफाइ कर लिया है। ये दोनों देश इस टूर्नामेंट में ओशियाना का प्रतिनिधित्व करेंगे।
तहिति में हुए ओएफसी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज करने के साथ ही न्यूजीलैंड और न्यू कैलेडोनिया ने अंडर-17 विश्व कप के लिए क्वालीफाइ कर लिया है। न्यू कैलेडोनिया ने सोलोमन आइलैंड्स को 3-2 से हराकर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाइ किया। साथ ही उन्होंने नया इतिहास भी रच दिया। उनकी टीम ने पहली बार फीफा के किसी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाइ किया है।
उधर, न्यूजीलैंड की टीम ने पपुआ न्यू गिनी को 2-1 से मात देकर अंडर-17 फीफा विश्व कप में अपनी जगह पक्की की। मेजबान भारत के अलावा एशिया के चार देेशों (इरान, इराक, जापान और नॉर्थ कोरिया) ने भी इस अंडर-17 विश्व कप के लिए क्वालीफाइ किया है। ये टूर्नामेंट 24 टीमों के बीच भारत के छह शहरों (नई दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी, नवी मुंबई, मारगाओ और कोच्चि) में 6 से 28 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।