अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत, तीसरा विकेट गंवाया

kane-williamsonमेलबर्न : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर रविवार को आईसीसी विश्व कप 2015 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना तीसरा अहम विकेट गंवा दिया। केन विलियमसन 12 रन बनाकर मिशेल जॉनसन की गेंद पर कैच एंड बोल्ड हुए। रॉस टेलर (26) और ग्रांट एलियट (47) खेल रहे हैं। खबर लिखने तक न्यूजीलैंड ने 27 ओवर में तीन विकट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं। ब्रेंडन मैक्लम बिना खाता खोले मिशेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए। मार्टिन गप्टिल 15 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। 40 वर्षों के विश्व कप इतिहास में छह बार सेमीफाइनल तक पहुंचने के बावजूद पहली बार फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम चार बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को मात देकर अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी। सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मुकाबले में मात देकर न्यूजीलैंड ने फाइनल में प्रवेश किया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में मौजूदा चैम्पियन भारत को हराया। दोनों टीमों ने फाइनल के लिए कोई परिवर्तन नहीं किया है तथा सेमीफाइनल में विजेता रहीं टीमों के साथ ही वे फाइनल में उतरेंगी।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने कहा, ‘‘जीत की गारंटी तो नहीं दे सकते, लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले हैं। पिच बहुत अच्छी है और हमें पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रशंसकों का समर्थन मिल रहा है। फाइनल बहुत शानदार होने वाला है।’’ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के सामने खेलना शानदार है। उम्मीद है अपने प्रशंसकों को हम मनोरंजन से भरपूर खेल दिखा पाएंगे।’’ न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट के अब तक के सारे मैच अपने घर में खेले हैं और टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रही है। न्यूजीलैंड अब तक इस विश्वकप में अपने सारे मैच जीती है।

Related Articles

Back to top button